निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का मौका 20 अक्तूबर तक, बीएलओ से संपर्क कर जोड़वा सकते हैं नए नाम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर निकाय के चुनाव की तैयारी अंतिम दौर में है। कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कर रहे हैं। इसको लेकर मतदाता पुनरीक्षण के तहत नए मतदाता बनाने, डुप्लीकेट नाम हटाने, स्थान परिवर्तन का कार्य चल रहा है। यह कार्य 20 अक्तूबर तक होगा। ऐसे में जो नए लोग चूक जाएंगे वह मतदान नहीं कर पाएंगे। जिले में नगर पालिका परिषद महराजगंज, नगर पालिका परिषद नौतनवा, नगर पालिका परिषद सिसवा, नगर पंचायत सोनौली, नगर पंचायत आनंदनगर, नगर पंचायत निचलौल, नगर पंचायत घुघली व नई गठित नगर पंचायत बृजमनगंज, पनियरा, परतावल, चौक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभासदों का चुनाव होना है। इसको लेकर संभावित उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया, बैनर होर्डिंग के माध्यम से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है। अक्तूबर में ही नगर पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय दुबे ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। नई नगर पंचायतों में जो गांव शामिल हुए हैं उनके गांव के मतदाता सूची को ही नगर पंचायत के लिए मान्य कर दिया गया है। सभी नई व पुरानी नगर पालिका व नगर पंचायतों के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चालू है। 20 अक्तूबर तक यह कार्य चलेगा। ऐसे में जो लोग छूट गए हैं वह बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जोड़वा सकते हैं। बीएलओ खुद घर घर जाकर सर्वे कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील